सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा व स्वास्थ्य विभाग से एमएचएस मोहन लाल ने किया नशे के प्रति जागरूक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मोहन लाल व डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे हरोली विधानसभा क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र न्यू किरन बाथड़ी मे नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया ।

 उन्होंने “एक स्वस्थ जीवन चुने, एक स्मार्ट फैंसला करे, किसी भी प्रकार के नशे को ना कहे थीम पर उपस्थित स्थानीय युवाओ को जानकारी देते हुए नशे के लक्षणों को पहचानने और इसके निराकरण के उपायों को सांझा करते हुए बताया की नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है।
 नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ बहुत सी गैर सरकारी संस्थाए इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चला रही है । शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास कर रही है ।
 उन्होंने कहा की युवा नशे के रूप में शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है । नशा युवाओ को धीरे धीरे अपनी जकड़ मे ले लेता है और युवा नशा करके अपना व अपने परिवार का आर्थिक व सामाजिक नुकसान कर रहे है।
 इससे युवाओ को बचना चाहिए व खेलकूद व अन्य समाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए । स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मोहन लाल ने युवाओ को टीवी & एचआईवी के प्रति भी जागरूक करते हुए इसके कारणों व रोकथाम के प्रति सचेत किया ।
 अस्पताल सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला केलुआ में स्कूली छात्रों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 80 बच्चों के ब्लड ग्रुप किए l बच्चों व स्टाफ सदस्यों को भी अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । इस मोके पर डॉ प्रदीप कुमार, प्रीति, मुनीश, निहाल सिंह ने छात्रों का स्वास्थ्य जांचा ।