हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के बैनर तले सुरक्षा क्लीनिक का आयोजित: शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस हमीरपुर जिला हिमाचल प्रदेश द्वारा कर्तव्य की भावना- हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के बैनर तले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट हमीरपुर में सुरक्षा क्लीनिक आयोजित किए गए तथा विद्यार्थियों को सुरक्षा नाम पर्चियां वितरित की गईं।

 

इस सत्र में निम्नलिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

1) एलपीजी की विशेषताएं और गुण

2) एलपीजी के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना तथा ग्राहकों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालना।

3) डोर डिलीवरी प्राप्त करते समय सुरक्षा

4) सिलेंडर बदलते समय सुरक्षा

5) यदि आपको एलपीजी लीकेज का संदेह हो तो क्या करें

6) 1906 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते है।