राहुल गांधी जी का खटाखट-खटाखट मॉडल औंधे मुँह गिर चुका है।

हिमाचल /विवेकानंद वशिष्ठ :-  हाईकोर्ट द्वारा पिछले कल दिल्ली में हिमाचल भवन की कुर्की का आदेश और आज सफ़ेद हाथी के रूप में पाले, कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन से घाटे में चल रहे हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम HPTDC के 18 होटलों पर ताला लगाने का आदेश दिखाता है कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है।

कांग्रेस राज में आख़िर हिमाचल को और कितना अपमान सहना पड़ेगा?