Search
Close this search box.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को हमीरपुर में करेंगे जन समस्याओं की सुनवाई और विकास कार्यों की समीक्षा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  दो दिवसीय हिमाचल प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 को हमीरपुर में अपने सांसद कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे दोपहर 1:00 बजे से क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही, अनुराग ठाकुर दोपहर 3:00 बजे हमीर भवन में दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आगामी योजनाओं को लेकर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री 21 नवंबर को बिलासपुर में दिशा कमेटी की बैठक में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे