हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नगर परिषद हमीरपुर अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि बड़े भाई डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा की अगुवाई में आज आदरणीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यालय शिमला में हमीरपुर नगर वासियों की ओर से हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम बनाने का आभार ब धन्यावाद किया, हमारे साथ, पार्षद डॉक्टर हर्ष कालिया , विवेक कटोच, छोटी बहन निशा कटोच।
इसके साथ बड़े भाई डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा ने, हमनें और हमारे साथ सभी साथियों ने निगम में आने वाले एरिया गांव के बारे में आदरणीय मुख्यमंत्री से चर्चा की , निगम में आने वाले लोगों से 5 वर्षों तक कोई भी टैक्स न लेने व निगम की ओर से हर सुविधा देने के लिए चर्चा की गई।
इसके साथ ही शहर के विकास कार्यों के कुछ मुद्दों जैसे वॉर्ड नo 6 में शिव मन्दिर के सामने लैंड ट्रांसफर करके वहां पर सुन्दर पार्क बनाने वारे, वॉर्ड नo 4 में लैंड ट्रांसफर करके वहां पर इनडोर स्टेडियम, पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि बनाने वारे, डीसी ऑफिस में टूरिज्म पार्किंग को MC/UDD के नाम पर ट्रांसफर करके वहां पर पार्किंग के ऊपर स्लैब पर निगम का कार्यालय बनाने वारे, ओर वॉर्ड नO 7 के नाले का एस्टीमेट दिया गया।
ताकि नाले का चैनेलाइजेशन करके वहां पर भव्य पार्क, बच्चों के लिए झूले साथ में ओपन एयर जिम, मन्दिर ,सामुदायिक भवन, लोगों को सुबह शाम वॉक करने के लिए साईड में 5 फुट का रास्ते का निर्माण किया जाए, साथ में बस स्टैंड हमीरपुर में ओवर ब्रिज पाथ बनाने के लिए एस्टीमेट भी दिया गया।
आदरणीय मुख्यमंत्री ने इन सभी कार्यों को करने के लिए डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा व हम सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन कार्यों को भी पूरा किया जाएगा।
Post Views: 317