Search
Close this search box.

राज्यपाल 23 को करेंगे तकनीकी विवि के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह 23 नवंबर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। जबकि, नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल समारोह के मुख्य अतिथि और हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, आवास और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 22 नवंबर शाम को ही हमीरपुर पहुंच जाएंगे और 23 नवंबर को दीक्षांत समारोह की समाप्ति के तुरंत बाद शिमला लौट जाएंगे।