हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम जिला ऊना के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों की निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच कर रही है व छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है । डॉ प्रदीप ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता आपके शरीर को साफ रखने के बारे में है। यह आपको गैस्ट्रोएंटेराइटिस, सर्दी-जुकाम और फ्लू संक्रमणों से बचाने में भी मदद करता है।
साबुन से हाथ धोने से वह कीटाणु दूर हो जाते हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं। अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता रखने से आपको दूसरों को बीमारियाँ फैलाने से भी रोकने में मदद मिलेगी।
व्यक्तिगत स्वच्छता में शामिल हैं:-
हर दिन अपने शरीर की सफाई करें
शौचालय जाने के बाद अपने हाथ साबुन और पानी से धोना
दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करना और फ़्लॉस करना
छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को टिशू (या अपनी आस्तीन) से ढकना
पालतू जानवरों और अन्य जानवरों को छूने के बाद अपने हाथ धोना
व्यक्तिगत स्वच्छता क्यों महत्वपूर्ण है ?
अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको बीमार होने से रोकती है। यह आपको कीटाणुओं और संक्रामक रोगों को फैलने से भी रोकती है ।
सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,मनीष,निहाल) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 102 बच्चों के स्वास्थ की जांच की गई व 102 बच्चो के ब्लड ग्रुप की भी जांच की गई । स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |
बच्चों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।