
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड़ में ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यातिथी जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने किया।कार्यशाला में स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों , अभिभावकों , स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों व ईको विज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में ईको विज्ञान फाउंडेशन के कन्वीनर आशीष पल्याल व श्रेया गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों को जल , पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण पर रोचक गतिविधियां करवाकर बहुमूल्य जानकारी दी । प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को ऊर्जा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने घरों में सोलर पैनल व ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी बल्ब लगाने की अपील की ।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने सभी उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को जीवन में औषधीय पौधों का महत्व ,कचरे से होने वाली बीमारियों, खाने में पोषक तत्व शामिल करना , सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प , पौधारोपण अभियान , स्कूल में कूड़ेदान का प्रयोग व इको क्लब के माध्यम से विज्ञान और पर्यावरण से संबंधित करवाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करवाई ।
प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा ने उपस्थित सभी बच्चों , प्रतिनिधियों ,ईको क्लब प्रभारी कल्पना ठाकुर सहित अध्यापकों मुकेश कुमार ,सुशील कुमार , विकास कुमार, नरेंद्र ठाकुर व दिनेश कुमार का कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
