हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधानसभा क्षेत्र भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बीच में नेतृत्व की लड़ाई शुरू हो गई है। हर कोई अपना अपना नेतृत्व स्थापित करना चाहता है।
भारतीय जनता पार्टी के बीच नेतृत्व की लड़ाई
अपना नेतृत्व स्थापित करने के लिए ही अनाप-शनाप बयान बाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा भी आधारहीन बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से रोजाना उनकी विधानसभा क्षेत्र के काफी लोग मिलते हैं। कई उनकी गाड़ी में भी बैठते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के मिलने को लेकर मुख्यमंत्री पर उंगली उठाई जाए तो यह गलत है।
उन्होंने कहा कि बुड बिल्ला होटल में महिलाएं देखी गई थी तो इससे क्या साबित होता है कि राजेंद्र राणा का उनके साथ कोई संबंध था। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति कभी भी अपराधी हो सकता है।
जयराम ठाकुर कर रहे अनाप-शनाप बयान बाजी
राजेंद्र राणा को भी दी नसीहत
सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा आर्थिक आपातकाल की बात कर रही है तो वह आर्थिक आपातकाल के संविधान को समझ कर आए। उन्होंने कहा कि जीपीएस मामले में सरकार को राहत मिली है तथा सरकार ने माननीय न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से रखा है। भाजपा इस मामले में बेवजह हो हल्ला कर रही है।
Post Views: 254