Search
Close this search box.

सुप्रीम कोर्ट से CPS केस में बड़ी राहत विधायकों की डिसक्वालिफिकेशन नहीं होगी

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :-   सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की सरकार का हौसला बढ़ाया, अयोग्य घोषित नहीं होंगे छह कांग्रेस विधायक आपको समझनी होगी बीजेपी की क्रोनोलॉजी, क्यों कर रही हिमाचल के खिलाफ दुष्प्रचार पिछले दो साल से भाजपा हिमाचल की सुख की सरकार पर फर्जी आरोप लगाने में जुटी है, लेकिन जब हिमाचल में आपदा आई थी, तब बीजेपी के नेता कहां थे।

हाईकोर्ट की जजमेंट का पैरा 50 ऑपरेट नहीं होगा
2 सप्ताह का नोटिस, 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी

• ना जयराम, ना अनुराग, ना नड्डा, कोई भी नेता जनता के बीच नहीं दिखा।

• दूसरी तरफ हिमाचल के सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी दिन-रात जनता के बीच रहे।

बीजेपी की साजिश

1. हिमाचल कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की, ताकि सरकार को कमजोर किया जा सके।

2. धर्म और कंगाली के नाम पर  हिमाचल को बदनाम करना शुरू कर दिया।

सच क्या है?

सुख की सरकार ने अपनी 5 गारंटियां पूरी की हैं।

हिमाचल में धर्म के नाम पर बदनामी और झूठे प्रचार के पीछे बीजेपी का घटिया एजेंडा है।

हिमाचल की जनता जागरुक हो

बीजेपी के नेता झूठा एजेंडा चलाकर हिमाचल को हर दिन बदनाम कर रहे हैं।
जनता को समझना होगा कि यह सब प्रदेश की तरक्की रोकने की साजिश है।

हिमाचल को बचाना है तो बीजेपी के झूठ और षड्यंत्र का जवाब देना होगा।