Search
Close this search box.

हताश और निराश है हिमाचल की कांग्रेस सरकार : अनुराग सिंह ठाकुर

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :-   केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने हमीरपुर कार्यालय पर स्थानीय निवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर जनसमास्याओं की सुनवाई की व अपने संसदीय क्षेत्र के ज़िला हमीरपुर में “जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति” दिशा कमेटी की बैठक के दौरान ज़िले में चल रहे विकास कार्यों पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की व इसके समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “ हिमाचल प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार हताश और निराश है। सीपीएस का मामला कोर्ट में है और न्यायालय का जो निर्देश होंगे वह सब को सर्वमान्य होंगे। अगर आप हाईकोर्ट का निर्णय देखें तो स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जो नियुक्तियां थी वह असंवैधानिक तौर पर थी और नियमों के अनुसार नहीं थी और राज्य के सरकार के करोड़ों रुपए इन सीपीएस की नियुक्तियों पर लगाए गए।

 

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सरकारी कर्मचारी अपने DA के लिए भाग रहे हैं, पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिल पाती है, आम जनता के ऊपर कभी बिजली के दाम बढ़ा दिए कभी पानी पर सर चार्ज लगा दिया कभी पेट्रोल डीजल पर पेट्रोल का दिया। अब तो और तो और कई ऐसे अनेक निर्णय प्रदेश सरकार के हैं जिसके कारण दिखता है कि सरकार में हताशा और निराशा पूरी तरह से है”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “ कांग्रेस सरकार अपने 2 वर्ष का कार्यकाल मनाने वाली है लेकिन इनके अपने ही सरकार के मंत्रियों को ही जानकारी नहीं है। और अगर कोई इनकी नाकामी पर सवाल खड़ा करता है तो इसका ग़ुस्सा वो मीडिया कर्मियों पर भड़क कर निकालते हैं। ये सरकार ना जनभावनाओं पर ना ही अपने वादों पर खरी उतर पाई, और तो और कांग्रेस सरकार कार्यप्रणाली से आज हिमाचल की चारों ओर जगहंसाई हो रही है। कभी शौचालय पर टैक्स की बात, कभी समोसे की सीआईडी जाँच और अब हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश से साफ़ है कि ये सरकार पूरी तरफ़ दिशाहीनता व दिवालियापन की शिकार हो चुकी है।