सावित्री पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी ने कला प्रतियोगिता में हासिल किया सांत्वना पुरस्कार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के सौजन्य से राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में करवाया जिसमें दसवीं कक्षा के काजल कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

जिसमें इनाम स्वरूप 7500 की नगद धनराशि, प्रमाण पत्र और एक सूटकेस विभाग द्वारा देकर छात्रा को सम्मानित किया गया वहीं कनिष्ठ वर्ग की पायल को प्रमाण पत्र प्रतिभागी स्वरूप ₹2000 की नगद धनराशि व सूटकेस देकर छात्रा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्रीमती डेजीशर्मा ने प्रार्थना सभा में छात्राओं को सम्मानित किया और कला अध्यापिका कमला देवी की कड़ी मेहनत सराहना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी अन्य छात्रों को भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, मुख्य अध्यापिका नीलम कुमारी ने भी छात्राओं को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।