द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने लिया पिकनिक का आनंद

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  शनिवार को द मैग्नेट पब्लिक स्कूल ने पिकनिक का आयोजन किया। नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी के बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए पिकनिक स्थल बाल वाटिका में ले जाया गया।

बच्चों ने पिकनिक के साथ पौष्टिक व्यंजनों का भी आनंद लिया। प्रधानाचार्य  अरूण कुमार चौहान ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे भ्रमण बच्चों के ज्ञान और विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।