एस्पायर एकेडमी हमीरपुर ने नवाजे ब्रेन ऑफ हिमाचल परीक्षा के टॉपर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   एस्पायर अकैडमी हमीरपुर ने 24 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित ब्रेन ऑफ हिमाचल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

 

इस आयोजन में हमीरपुर के MLA आशीष शर्मा बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए और NIT हमीरपुर के प्रोफेसर अनूप कुमार तथा हमीरपुर के जिला परिषद Chairman बबली बतौर सम्मानित अतिथि सम्मिलित हुए! इनके द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

हमीरपुर के अक्षज शर्मा ने परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करके जीते 51हज़ार का कैश प्राइज

इस परीक्षा का आयोजन कक्षा 6वी से 11वीं तक किया गया था। ब्रेन ऑफ हिमाचल मे प्रदेशभर के 15636 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा हिमाचल मे 142 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थीं और पुरे हिमाचल से 636 schools ने भाग लिया। यह पारितोषिक वितरण समारोह एस्पायर अकैडमी हमीरपुर द्वारा हमीरपुर के टाउन हाल में किया गया था।

 

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इस परीक्षा में सभी श्रेणियों में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार बांटे गए। इस परीक्षा में st. एडवर्ड शिमला में 9वीं कक्षा के छात्र प्रगवंश मेहता ने प्रथम स्थान हासिल किया और उन्हें 1 लाख कैश प्राइज, ट्रॉफी से एस्पायर अकैडमी शिमला में 27 October को पहले सम्मानित किया गया था,

Blue Star Sr sec school हमीरपुर में 11वीं कक्षा के छात्र अक्षज शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया और इनको 51 हजार कैश प्राइज, ट्रॉफी से सम्मानित आज हमीरपुर में सम्मानित किया गया ! इस बार तृतीय स्थान दो विद्यार्थियों ने हासिल किया।

st. एडवर्ड शिमला में 10वीं कक्षा के Aadhvik Mokta और DAV New Shimla में 9वीं कक्षा के Aarav Jhangta ने तृतीय स्थान हासिल किया! दोनों विद्यार्थियों को 21000 कैश प्राइज और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। इन दोनों को भी शिमला में पहले ही सम्मानित किया गया था! यह परीक्षा हिमाचल के 12 डिस्ट्रिक्ट में आयोजित की गई थी और 12 विद्यार्थियों को टेलिस्कोप व ट्रॉफी के साथ बतोर डिस्ट्रिक्ट टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया।

 

आज इस सम्मान समारोह इस परीक्षा में उना से आरुषि kaplesh, Kangra से Priyamvada Malik, बिलासपुर से Aditya Sankhyan, ओर हमीरपुर से Akshaj Sharma डिस्टिक टॉपर घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी जिले के Topper को पहले ही शिमला में सम्मानित किया जा चुका है!

 

इसके अतिरिक्त हर कक्षा में टॉप 50 मे आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में अपने-अपने स्कूलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में जाकर एस्पायर अकैडमी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को एस्पायर अकैडमी की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।

इस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और बताया कि बचो को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़तापूर्वक हमेशा संघर्ष करना चाहिए और जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत बलिदान करना पड़ता है।

एस्पायर अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री योगेंद्र कुमार मीणा इस परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से हिमाचल में दूर दराज के क्षेत्रों से छुपी प्रतिभा को सम्मानित और प्रोत्साहित करना ओर इसके साथ इस परिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपने आप को आने वाली राष्ट्रीय स्तर की आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं।