सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के बयान पर प्रतिक्रिया: संदीप सांख्यान

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विधायक महोदय को अपने आंकड़े दुरुस्त करने चाहिए।

 

उन्होनें कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो तत्कालीन भाजपा सरकार ने अपने अंतिम 6 माह के कार्यकाल में करीब 15000 करोड़ का लोन लिया था, उसके उपरांत उन्होंने नए संस्थानों को खोलने की प्रशासनिक सहमति तो दे दी थी लेकिन वितीय अप्रूवल नहीं दी थी, तो ऐसे में वर्तमान सरकार ने वित्तिय व्यवस्थाओं को देखते हुए और संस्थानों के रेशनलाइज़ेशन को देखते हुए संस्थानों पर पुनर्विचार करके जो जरूरी संस्थान थे वह जारी रखे हैं।

 

 

संदीप सांख्यान ने बिलासपुर में प्रदेश सरकार यदि अपना द्विवार्षिक समारोह बिलासपुर में मना रही है तो यह बिलासपुर के लोंगो के लिए एक सौभाग्य की बात होगी पर इसमें विधायक महोदय और भाजपा नेताओ की तल्खी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं और सदर विधायक को हिमाचल प्रदेश और बिलासपुर की जनता की इतनी परवाह होती तो प्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास न करके जनभावनाओं के खिलाफ काम नहीं करती।