हमीरपुर/बड़सर :- बड़सर उपमंडल के ग्राम पंचायत वल्याह के गांव बढ़नी के आदर्श शर्मा राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स में सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। इस का आयोजन चौबिस तारीख को हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्वारा सिंथेटिक ग्राउंड लूहनू बिलासपुर में आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में आदर्श शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल करके अपने प्रदेश का नाम रोशन किया। आदर्श शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर बहुत मेंडल ला चुके हैं। इस सफलता के लिए गुरु जी व गांव बासियों ने और वल्याह पंचायत के प्रधान बलवीर ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आदर्श शर्मा ने इस बधाई के लिए सभी का धन्यवाद किया है।
Post Views: 178