Search
Close this search box.

राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन (हि० प्र०) के कार्यक्रम आर० बी० एस० के के अंतर्गत 05 वर्ष की छात्रा के दिल का सफल ऑपरेशन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के तहत उपरोक्त कार्यक्रम में कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीम (RBSK) द्वारा अगस्त माह में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोपा काले अम्ब में बचों की जांच की गयी। जिस दौरान पाठशाला में अध्यन रत पांच वर्षीय छात्रा शन्वी (सपुत्री अजय कुमार एवं अंजना देवी) के दिल में छेद और दायें कान के बंद होने की सम्भावना पायी गयी ।
Screenshot
अतः शन्वी को आगामी उपचार एवं पुष्टिकर्ण हेतु मेडिकल कॉलेज हमीरपुर स्थित DEIC में भेजा गया। वहां से पुष्टि होने के बाद आगामी उपचार हेती IGMC शिमला भेजा गया, बहा पर शान्वी का सफल ऑपरेशन 19-09-2024 को राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन हि० प्र० के कार्यक्रम आर० बी० एस० के०, के तहत निशुल्क किया गया हालाँकि जिसकी लागत लगभग 01 लाख रुपये है और दायें कान के उपचार हेतु शान्वी को 16 वर्ष की आयु होने के उपरांत आने को कहा गया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी टौणी देवी, डॉ रमेश कुमार रतु का कहना है कि उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को देने हेतु मोबाइल हेल्थ टीम RBSK वर्ष में एक बार निरिक्षण हेतु जाती है तथा आगनबाडी में वर्ष में 02 बार जाती है I RBSK टीम में एक पुरुष डॉक्टर, एक महिला डॉक्टर, एक ANM और एक फार्मासिस्ट होते हैं। जनता RBSK टीम के निरिक्षण के दौरान निश्चित लाभ प्राप्त करें।