Search
Close this search box.

डी.डी.यू. बी. एड. कॉलेज मेहरे में संविधान दिवस का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दीन दयाल उपाध्याय शिक्षण महाविधालय मैहरे में 26 नवम्बर को संविधान दिवस को मनाने के लिए प्रथम सत्र के प्रशिक्षु विद्यार्थियों की संविधान विषय से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। कॉलेज प्राध्यापिका सपना जामवाल द्वारा प्रतियोगिता का सफलआयोजन किया गया। पल्लवी और कीर्ति ने प्रथम, वर्षा और पूर्वा ने दूसरा तथा प्रगति और पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

 

सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गए। प्रधानाचार्या डॉक्टर सीमा शर्मा के करकमलों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।इस अक्सर पर सभी प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे। विद्यार्थियो में संविधान के प्रति चेतना लाने का यह प्रयास काफी सराहनीय रहा।