Search
Close this search box.

भोटा चैरीटेबल अस्पताल का बंद होने का समचार दुर्भाग्यपूर्ण : आशीष शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  भोटा चैरीटेबल अस्पताल का पहली दिसंबर से बंद होने का समचार दुर्भाग्यपूर्ण है। बुधवार को इस संबंध में विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा ने अस्पताल प्रशासन से मुलाकत की एवं धरने पर बैठे स्थानीय लोगों को अपना साथ व समर्थन भी दिया।

आशीष शर्मा ने कहा की जनहित में चल रहे ऐसे संस्थान जो लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं, उनपर गाज गिराना व उन्हें तालाबंदी की ओर ले जाना सरकार का निंदनीय निर्णय है।

 मैं प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन करता हूँ कि समस्त जिला वासियों व आसपास के जिलों के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए संस्था को राहत प्रदान की जाए व जनहित में इस अस्पताल को बंद होने से बचाया जाए। ताकि लोगों को मिल रही बेहतर एवं निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसे ही जारी रहें व उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
 जल्द माननीय मुख्यमंत्री जनहित में फैसला लें एवं अस्पताल को बंद होने से बचाएं। मैं हमेशा की तरह अपने हमीरपुर की जनता के हित के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ। इस अस्पताल को बंद होने से बचाने के लिए जनता के साथ हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार हूँ।