हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आयुष विभाग ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक प्रकृति परीक्षण अभियान आरंभ किया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा और विभाग के अन्य चिकित्सकों ने बुधवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह और एसपी भगत सिंह ठाकुर का प्रकृति परीक्षण (स्वास्थ्य की जांच) करके इस अभियान की शुरुआत की।
आयुर्वेदिक डायगनॉस्टिक तकनीक है प्रकृति परीक्षण
उपायुक्त और एसपी ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति परीक्षण एक आयुर्वेदिक डाइगनॉस्टिक तकनीक है, जिसके माध्यम से हमें अपने शरीर की प्रकृति के बारे में पता चलता है और उसी के अनुसार हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान बेहतर ढंग से रख सकते हैं। इसी के अनुसार हम अपनी आम दिनचर्या में खान-पान भी तय कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त और एसपी का आभार व्यक्त करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत जिला के सर्वोच्च अधिकारियों से होने से आम लोग भी प्रकृति परीक्षण के लिए प्रेरित होंगे और आयुष विभाग का यह अभियान सफल साबित होगा।