हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में टी बी की ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन किया गया ! इस बैठक में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा , मेडिकल कालेज हमीरपुर, आयुर्वेदिक विभाग, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी और क्षय रोग नियंत्रण से जुड़े समस्त
कर्मचारियो ने भाग लिया I
इस मौके पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए टी. बी. एस. सोलन धर्मपुर से एम. एस. डा. राकेश पनवर ने विशेष रूप से भाग लिया I इस अवसर पर एम. एस. डा. राकेश पनवर ने जिला हमीरपुर में क्षय रोग उन्मूलन के अंतर्गत चल रही विभिन्न गतिविधियों व उपलब्धियों का बारीकी से समीक्षा की I
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बैठक में बताया की जिला हमीरपुर की सभी 248 ग्राम पंचायतों को टी. बी. मुक्त बनाने के लिए पुरे प्रयास किये जा रहे हैं उन्होंने कहा की सभी ग्राम पंचायतों में बनाई गई टी. बी. फोरम को ज्यादा क्रियाशील बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए आशा, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, पंचायत प्रतिनिधियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है l इन सभी के सामूहिक प्रयासों से ही टी. बी. मुक्त ग्राम
पंचायत के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा किया जा सकता है और पंचायत को टी. बी. मुक्त बनाया जा सकता है l
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी ने बताया की 100 दिनों का अभियान ( निक्षय शिविर ) चलाया जाएगा जो की राज्य भर में 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है उसके बारे में भी चर्चा की गई और उन्होंने
बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को निर्देशित करते हुए कहा की वे टी. बी. के लिए अधिक जोखिम वाले सभी संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनको सुचिबध करें और शीघ्र उनकी टी. बी. के लिए जांच करवाना सुनिश्चित करें ताकि रोग की शुरुआती अवस्था में पहचान कर रोगियों व उनके संपर्क में आये लोगों का उपचार हो सके l