हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के सौजन्य से वीरवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव भरनांग में स्थानीय महिलाओं के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। इस शिविर में महिलाओं को डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए निदेशक ने महिलाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ घर में ही स्वरोजगार के माध्यम से आय के अन्य वैकल्पिक अवसर तलाश सकती हैं। वे बैंकों की ऋण योजनाओं तथा विभिन्न विभागों की सब्सिडी योजनाओं की मदद से अपना उद्यम भी स्थापित कर सकती हैं।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, ग्राम पंचायत प्रधान विमला देवी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।