Search
Close this search box.

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत बैगलेस डे के दौरान विद्यार्थियों के लिए आर्ट (चित्रकला) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन चित्रकार राम सिंह द्वारा किया गया जिसमें सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को चित्रकला की जानकारी, रंगों की जानकारी, नए रंग बनाना, चित्रों को मापना, पेंटिंग करना, कलाकृतियां बनाना आदि सिखाया गया ।

इस कार्यशाला में छात्र उत्साहित नजर आए और छात्रों ने बढकर भाग लिया। कार्यशाला के दौरान स्वयं छात्रों ने भी अनेक चित्र बनाने का अभ्यास किया।

छात्रा सोनल सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में चित्रों की बारीकियां और चित्रों में रंगों को संयोजन करना सीखा । छात्रा इशिका ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में पेंसिल और ब्रश का प्रयोग करना एवं चित्रों को प्रकाश और छायांकित करने की विधि को सिखाया गया ।

 

इस कार्यशाला के संयोजक कला शिक्षक श्री कमल किशोर ने बताया कि हम चित्रों के माध्यम से हमारे मनोभाव और विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और बच्चों में कला से रचनात्मक कौशल का विकास होता है। कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग की विद्यालय में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस अवसर पर प्राचार्य सुनील चौहान ने विद्यार्थियों को चित्रकला/पेंटिंग बनाने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम इन चित्रों/ पेंटिंग के द्वारा हमारे घरों की सजावट कर सकते हैं। चित्रकला के माध्यम से हमारी रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकते है।