Search
Close this search box.

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में सामुदायिक भोज का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत प्राथमिक विभाग द्वारा सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपसी मेल-मिलाप, साझा करने की महत्ता, सामाजिक मूल्यों से परिचित कराना था।

इसके अंतर्गत विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा अपने टिफिन का आदान-प्रदान कर साथ में भोजन किया। भोज में व्यंजन अलग-अलग राज्य एवं संस्कृति से सम्बंधित थे। यह भारत के व्यंजनों में विविधता एवं अनेकता में एकता को दर्शाती है। भोज के आयोजन से छात्र बहुत उत्साहित नजर आए।  सभी छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर खुशी एवं सहयोग के साथ खाने का आदान प्रदान किया। इसमें विद्यार्थियों  ने भारत के विभिन्न व्यंजनों का आस्वादन किया।

प्राचार्य  सुनील चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आपसी सहयोग, सामुदायिक  भागीदारी, समाज के प्रति जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों का विकास होता है। साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं