
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने का कार्य पिछले 10 वर्षो से पहचान स्पेशल स्कूल कर रहा है जिसमें मानसिक, शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को समाज के अनुसार सक्षम बनाया जा रहा है। सामान्य बच्चों की तुलना में भी विशेष बच्चे किसी से कम नहीं है । चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलों में भाग लेने की बात हो अक्षम बच्चे भी अपना नाम कमा रहे है।

स्पेशल स्कूल जो अक्षम बच्चों को समाज में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यरत है। स्पेशल स्कूल जो विशेष बच्चों के कौशल में सुधार कर रहा है साथ ही सामाजिक और शारीरिक रूप से भी उनका विकास किया जा रहा है जिसके चलते पहचान द्वारा जूनियर विंग के बच्चों को लंबलू और गसोता महादेव मंदिर में पिकनिक पर ले जाया गया जहां बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने और समाज के विशिष्ट वर्ग से मिलने का अवसर मिला। एक दिवसीय टूर का बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और बच्चों ने टूर पर खूब आनंद लिया।

वहीं विशेष स्कूल की संचालिका चेतना शर्मा ने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों का होना आवश्यक है इससे बच्चे सामाजिक और शारीरिक रूप से तो मजबूत बनते ही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिल जुल कर एक टीम में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है ।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विशेष वर्ग को हर तरह से प्रोत्साहित करना और उन्हें हर प्रकार के माहौल में ढालना है जो कि विशेष बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पहचान स्कूल में बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बच्चों को हर प्रकार की गतिविधियों में शामिल किया जाता है और भविष्य में भी स्कूल में सामाजिक गतिविधियां होती रहेगी।
