
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय नौसेना में सेवाएं दे चुके नौसैनिकों के संगठन हिम नेवल सोसायटी ने रविवार को यहां बसत रिसॉर्ट में भारतीय नौसेना दिवस मनाया। इसमें लगभग 150 पूर्व नौसैनिकों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।

पूर्व नौसैनिकों ने मनाया नौसेना दिवस, एसडीएम संजीत ठाकुर रहे मुख्य अतिथि

हिम नेवल सोसायटी के चेयरमैन संजीव शर्मा और सोसायटी के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह का स्वागत किया तथा उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। चेयरमैन संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि तिथि को सोसायटी द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों के बारे में अवगत करवाया व भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की भी विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए और बड़े खाने का भी आयोजन किया गया। सभी सैनिकों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया व अपने विचारों को साझा किया। मुख्य अतिथि तिथि ने सबका धन्यवाद किया ।
चेयरमैन संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि व आयोजन में उपस्थित सभी पूर्व नौसैनिक परिवारों का धन्यवाद किया और अगले वर्ष फिर से भारतीय नौ सेना दिवस पर सम्मिलित होने का अनुरोध किया।
