
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में बच्चों को खेलकूद के साथ जोड़ने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान की अध्यक्षता में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

छात्रों की रूचि को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ करवाई गई। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, बुक बैलेंस लम्बी कूद, और ऊँची कूद, शॉट पुट और रिले दौड़ प्रतियोगिता करवाई गईं।

इन प्रतियोगिताओं में जो बच्चे विजयी रहे उन बच्चों को ईनाम दिए गए। प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार चौहान ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्त्व है उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते हैं, वहीं उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।
बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया है। इसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनको भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
