हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, की बैठक हुई सम्पन्न, शिव मन्दिर परिसर, बड़ाग्रां, तहसील ढटवाल, ज़िला हमीरपुर में खण्ड़ प्रधान नरेन्द्र सिंह वन्याल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , जिसका संचालन खण्ड़ महासचिव तोता राम जंजुआ द्वारा करते हुए उपस्थित सदस्यों को खण्ड़ इकाई में चल रही विभिन्न गतिविधियों वारे अवगत करवाया गया ।
बैठक में भाग लेने वालों में ज़िला प्रधान के सी गौतम, ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल, खण्ड़प्रधान नरेन्द्र वन्याल, संरक्षक परस राम ठाकुर, गोरख राम, शिव सिंह ढटवालिया, रवि दत्त शर्मा आदि प्रमुख रहे।
बैठक में पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । वक्ताओं ने सरकार द्धारा पेंशनरों की मांगें जिनमें पेंशन संशोधन पर मिलने वाली वकाया ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन की राशि व जारी महंगाई भत्ता की दो किस्तों के एरियर का भुगतान न किए जाने, कई वर्षों से चिकित्सा भत्ता में बढ़ौतरी न करने पर प्रदेश के पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी रोष है। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के वावजूद पेंशनरों के चिकित्सा बिलों के भुगतान हेतु विभिन्न विभागों को पर्याप्त वज़ट न मिलने से पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान भी अभी तक रूका पड़ा है।
बैठक में खण्ड प्रधान ने जनवरी, 2016 से जनवरी, 2022 के बीच सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन संशोधन के ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन का वकाया का एकमुश्त भुगतान किए जाने वारे सरकार से शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग उठाई गई ।
ज़िला प्रधान के सी गौतम ने खण्ड़ पदाधिकारियों से सत्र 2025-27 के लिए सदस्यता कार्यक्रम चलाए जाने का आह्वान किया गया ताकि अप्रैल में खण्ड चुनावों से पहले समूचे खण्ड़ में सदस्यता कार्यक्रम पूरा कर लिया जा सके।
ज़िला महासचिव ने सदस्यों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई व सदस्यों से 17 दिसम्बर को पेशनर दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री राजेन्द्र गुलेरिया, मोहिंद्र सिंह, प्रेम दास, चत्तर सिंह, ओमप्रकाश, जगन्नाथ धीमान, इन्द्र जीत अत्री, कृष्ण राम अत्री , मिल्खी राम, विधी राम, ऊधो राम, अमीं चन्द अत्री, प्यारो देवी, सुदेश लता, प्रशोत्तम शर्मा, सुदेश कुमार, राज कुमार चौधरी, शक्ति चन्द, सरवन कुमार, सुख राम, सुख देव, राज पाल शर्मा, रमेश कुमार शर्मा सहित अन्य पेंशनर शामिल हुए ।