Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, में हाऊस वाईस पोस्टर मेकिंग स्पर्धा आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, हमीरपुर में रैड रिवन क्लब के सौजन्य से बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ व बीÛ एÛ के सभी छात्रों के लिए हाऊस वाईस पोस्टर मेकिंग स्पर्धा आयोजित करवाई गई । जिसमें प्रथम स्थान सरोजिनी नायडू , द्वितीय स्थान भगत सिंह व तृतीय स्थान एÛ पीÛ जेÛ अब्बदुल कलाम हाऊस ने प्राप्त किया।

इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य एड्स को लेकर हर आयु व बर्ग के लोगों के बीच जागरूता फैलाना है। राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में भी इस दिवस को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो एक सप्ताह तक चलेंगे।

इस अवसर पर राज राजेशवरी शिक्षा सोसाईटी के सचिब श्री कुलबीर सिंह ठाकुर, बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ व बीÛ एÛ के सभी छात्र व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।