हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कारीगरों एवं पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को विभिन्न स्वरोजगार, बैंकिंग, ऋण एवं बीमा योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र के दौरान पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कुमार कतना ने प्रतिभागियों को पीएम-विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना, अन्य स्वरोजगार योजनाओं, ऋण योजनाओं, स्वास्थ्य बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से भी कई सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए तथा अपना उद्यम या कारोबार स्थापित करना चाहिए। उन्होंने आरसेटी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी बताया।
अजय कुमार कतना ने वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग और बैंक उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा डिजिटल ठगों से सावधान रहने की अपील की।