हमीरपुर में भी महकेंगे बेंगलुरु के कारनेशन और जरबरा के फूल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला अब बेंगलुरु के कारनेशन और जरबरा फूलों से की महक से गुलजार होगा। प्रदेश में बागवानी की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए हिमाचल प्रदेश के बागवानी अधिकारियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला उपनिदेशक राजेश्वर परमार की अध्यक्षता में इन दिनों बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ हॉर्टिकल्चर एंड रिसर्च सेंटर में प्रशिक्षण भ्रमण पर है।

हिमाचल प्रदेश के बागवानी अधिकारियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किया बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ हॉर्टिकल्चर एंड रिसर्च सेंटर में प्रशिक्षण भ्रमण

यहां 6 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण भ्रमण में जिला हमीरपुर के बागवानी विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने इस प्रशिक्षण भ्रमण के दौरान जिला हमीरपुर के नादौन, बिझड़ी और हमीरपुर ब्लॉक में इन फूलों की पैदाबार की अपार संभावनाएं तलाशी हैं।

जिला हमीरपुर के नादौन, बिझड़ी और हमीरपुर ब्लॉक में इनकी पैदाबार की अपार संभावनाएं : राजेश्वर परमार

जिला उप उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष प्रयोजन से न केबल यहां के बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी बल्कि इन फूलों की खेती से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यहां इन फूलों की 70 किस्मों की जिसमे मुख्यतः कारनेशन की विजेट, क्लेयोस, कैनो, पर्पल टैग और जरबेरा की टोरोरोसो, कासाब्लांका, पवित्रा, ममुटे, सोरेन शामिल हैं जिला के बागवानों के लिए उत्तम फसल साबित हो सकती है ।

विजेट, क्लेयोस, कैनो, पर्पल टैग, टोरोरोसो, कासाब्लांका, पवित्रा, ममुटे, सोरेन फूलों की पैदावार से सुधरेगी बागवानों की आर्थिकी

बेंगलुरु के हसन गांव में फ्लोरेंस फ्लोर नामक कंपनी द्वारा स्थापित फूलों के एक फॉर्म का निरीक्षण किया। यहां पर उगाई जाने वाले कारनेशन व जरबेरा फूलों की संभावनाओं को तलाशते हुए यहां बागवानी विज्ञानिको के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है।

बता दें कि फ्लोरेंस फ्लोरा कंपनी पिछले 20 वर्षों से हिमाचल के अनेक बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले फूलों के पौधे उपलब्ध करवा रही है इसमें कारनेशन की 50 प्रजातियां और जरबरा की 20 प्रजातियां शामिल हैं की पौदाबार अब हमीरपुर जिला के बागवानों की कमाई का उत्कृष्ट साधन बनाने की विभाग की इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी प्रजातियों का अवलोकन कर इसमें से चार पांच फूलों की किस्मों को सिलेक्ट कर बागबानो को अच्छी पैदावार देने योग्य पाई गई हैं।उन्होंने बताया कि विभाग इस प्रशिक्षण से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर जिला हमीरपुर में इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।