अंडर-19 राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में, द मैग्नेट स्कूल के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप अंडर-19 में द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, तलवारबाजी संघ की ओर से पटना में राष्ट्रीय स्तर पर तलवारबाजी प्रतियोगिता का 01 से 05 दिसम्बर 2024 को आयोजन करवाया गया।

 

 

जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अभिनंदन, पलक, तनिषा, रूचिका और अनन्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने तलबारवाजी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को बधाई दी और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित किया।