हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर पुलिस थाना के तहत पड़ने वाले डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-103 पर हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है किस तरह से कार ने स्कूटी को टक्कर मारी। हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को आज परिजनों को सौंपेगी।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान शेर सिंह निवासी धलोट के रूप में हुई है, जोकि भिड़ा में एक दुकान पर काम करता था। पुलिस ने कार तथा स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद एक अन्य चौपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे का सौसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक कार स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए एक अन्य वाहन को अपनी चपेट में ले रही है।हादसे के बाद घायल हुए स्कूटी सवार को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया। हादसे में अधिक चोटिल हो जाने की वजह से व्यक्ति ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि शाम लगभग चार बजे नेशनल हाईवे 103 पर हमीरपुर से भोटा की ओर जा रही एक कार ने डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में दूसरी दिशा से आ रही एक स्कूटी को जोरदार ने टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार ने एक अन्य चौपहिया वाहन को भी टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
Post Views: 220