रुद्रा शक्ती हर्ब्स एलोवेरा प्रोजेक्ट यूनिट ने एक दिन का रखा अध्ययन शिवर का किया आयोजन

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश वन विभाग सुंदर नगर से फॉरेस्ट ऑफिसर ट्रेनिंग 8th बैच 2023/2025 के पूरे भारत के ट्रेनी उड़ीसा,महाराष्ट्र,केरल,उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश आदि प्रदेशों के DFO और रेंजर ट्रेनी सुंदर नगर से ज्वाइंट डायरेक्टर  सुभाष prashar  के नेतृत्व में आए और जायका(JICA) प्रोजेक्ट सुंदर नगर से V P पठानिया  रिटायर्ड DFO के नेतृत्व में किसान जिन्होंने जायका और रुद्रा शक्ति हर्ब्स हमीरपुर द्वारा एलोवेरा की खेती की है, जिला हमीरपुर के रुद्रा शक्ती हर्ब्स एलोवेरा प्रोजेक्ट यूनिट बढ़ेड़ा नजदीक कांगू मैं एक दिन के अध्ययन हेतु आए I

यहां उन्होंने एलोवेरा की प्रोसेसिंग प्रक्रिया को लाइव देखा और एलोवेरा का आम मनुष्य जीवन में क्या महत्व होता है, और यह किसानों की आय में कैसे बढ़ोतरी कर सकती है I और किसानों की आय को कैसे कई गुणा बढ़ाया जा सकता है I

और हिमाचल प्रदेश में किसानों की सबसे बढ़ी समस्या पशुओं और बंदरों से कैसे निजात पा सकते हैं I इस अवसर पर रुद्रा शक्ति हर्ब्स एलोवेरा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. सुनील कुमार कौशल ने विस्तार पूर्वक इसकी खेती कैसे की जाती है और मनुष्य के स्वास्थ्य सुरक्षा मै इससे क्या भूमिका निभाई जा सकती है ।

के बारे बताया। पूरे भारत से आए हुए इन सभी रेंज ऑफिसर्स ट्रेनीज ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को अपने प्रदेशों में भी एलोवेरा प्रोजेक्ट का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया I ताकि उनके प्रदेशों के किसान भी इसका फायदा उठा सकें।