एस. वी. एन. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तर्कवाड़ी के छात्रों किया शैक्षणिक भ्रमण 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    एस. वी. एन. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तर्कवाड़ी के छात्रों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया l जिसमे स्कूल के 40 छात्रों ने भाग लिया l जिसमे छात्रों ने सबसे पहले गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब में अपना शीश नवाजा l
 इसके उपरांत विरासत ए खालसा में प्रवेश किया जिसमे छात्रों ने पंजाब के इतिहास, पंजाबी सभ्यता, पंजाब का देश को आजाद करवाने में सहयोग तथा पंजाब के शहीदों, और पंजाब के राजाओं महाराजाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की l
इस भ्रमण में छात्रों के साथ स्कूल की मुख्यध्यापिका  अम्बिका शर्मा टूर कोर्डिनेटर  जितेंदर कुमार व स्टाफ के अन्य सदस्य बच्चों के साथ रहे l इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने पंजाब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और खूब आनंद लिया l
 एस. वी. एन. एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन सी. ए. राजीव शर्मा ने इस शैक्षणिक भ्रमण की सफलता के लिए मुख्यध्यपिका तथा स्कूल स्टॉफ को बधाई दी l