हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि कल पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर बड़ी-बड़ी डींगें हाँक कर हमीरपुर से चले गए और ऐलान कर गए थे कि हजारों लोग आज सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन देंगे l
विरोध प्रदर्शन का आलम यह रहा की सैंकड़ों तक भी पहुंचना मुश्किल हो गया आज के धरना प्रदर्शन में l लेकिन पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक बड़ी-बड़ी डींगे हाँक रहे थे कि हजारों की संख्या में सरकार के खिलाफ लोग धरना प्रदर्शन में आएँगे।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि आप झूठ बोलकर जनता को गुमराह नहीं कर सकते जनता को मालूम है कि उन्होंने 5 वर्ष के लिए इस सरकार को चुना है और हमें भी अच्छी तरह याद है कि हमने 10 गारंटरयां दी हैं जो कि हमने 5 वर्ष के भीतर पूरी करनी है बार-बार बीजेपी वाले पूछ रहे हैं कि 2 साल का समारोह क्यों मनाया जा रहा है।
मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि क्यों ना मनाया जाए ,जब पहले 5 वर्ष उनकी सरकार थी तो वह क्यों हर वर्ष समारोह मनाया करते थे। ऐसा क्या उन्होंने जनता के लिए कर दिया कि आज वह झूठी खबरें फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि 2 साल का समारोह हम इसलिए मना रहे हैं कि हमने अपने सारे कर्मचारी को पुरानी पेंशन बहाल की है हमने दूध के मूल्य को ₹35 से लीटर से बढ़कर 55 रुपए लीटर तक पहुंचाया है। हमने प्रदेश के अंदर 2 सालों के भीतर 20000 नौकरियां अभी तक नियमित रूप से अपने बेरोजगार युवा साथियों को दी है , हमने उन कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जो के पूर्व में बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल में 2 वर्ष लटका के रखे ।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि अगल-बगल में पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर हिमाचल के बड़े-बड़े खनन माफिया को बिठाकर सवाल पूछ रहे हैं कि खनन माफिया फैला हुआ है। उनके उद्योग मंत्री रहते हुए यह खनन नाम का माफिया हिमाचल प्रदेश में पनप पाया । वह कह रहे हैं कि कैबिनेट रैंक पर्यटन विभाग के अध्यक्ष ने होटल बंद कर दिए,, उनको शर्म आनी चाहिए उनको न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए क्यूंकि न्यायपालिका ने कहा कि 25 होटल को बंद कर दिया जाना चाहिए लेकिन कैबिनेट रैंक पर्यटन विभाग के अध्यक्ष रघुवीर बाली ने तथ्य प्रस्तुत करे और न्यायपालिका ने उन तथ्यों के आधार पर उन 25 होटल को चलाने की फिर से अनुमति प्रदान करी जो की पर्यटन विभाग के कैबिनेट रैंक अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली की कार्य कुशलता को दर्शाता है। और बाकी आज के धरना प्रदर्शन ने पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर की भी आंखें खोल दी होगी की बड़ी-बड़ी डींगें हांकने से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता l
Post Views: 152