





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ : – सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,मनीष,निहाल) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय सलोह में चार दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें 700 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए 700 बच्चो के ब्लड ग्रुप की जांच की गई । स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |


बच्चों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।




स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतिम दिन बच्चों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया । बच्चो कों व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत सबसे पहले शरीर की सफ़ाई के बारे में बताया गया l
डॉ प्रदीप ने बच्चों को प्रतिदिन स्नान करने और हाथ धोने का महत्व बताते हुए सफ़ाई की आदतों में सबसे महत्वूपर्ण प्रतिदिन नहाना और भोजन से पहले और टॉयलेट का उपयोग करने के बाद, भली प्रकार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया । इसी में नियमित रूप से बालों को धोना, शैम्पू करना, तेल लगाना भी शामिल है।






















































Total Users : 111601
Total views : 168225