
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 9 दिसम्बर, 2024 को ज़िला वरि.उपप्रधान रंजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर के सभागार में सम्पन्न हुई । ज़िला महासचिव शम्भू राम जसवाल द्वारा मंच संचालन करते हुए उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा की जानकारी के साथ-साथ ज़िला में संघ गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।

चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, प्रदेश उपप्रधान सुभाष शर्मा, मुख्य संगठन सचिव प्रशोत्तम दास शर्मा, नादौन प्रधान जगदीश शर्मा, ज़िला कार्यकारी कोषाध्यक्ष एवं हमीरपुर खण्ड़ प्रधान देव राज पटियाल, टौणीदेवी प्रधान जगदीश चन्द शर्मा , बिझड़ी प्रधान नरेन्द्र वन्याल, भोरंज़ प्रधान विचित्र सिंह ठाकुर, वरि. उपप्रधान संतोष वन्याल आदि प्रमुख रहे।

पेंशनरों की लम्बित मांगों पर विचार-विमर्श करते हुए वक्ताओं ने संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन की वकाया राशि का भुगतान , महंगाई भत्ता की जारी दो किस्तों का एरियर , चिकित्सा बिलों की अदायगी शीघ्र करने हेतु प्रदेश इकाई से सरकार से मांगें पूरी करवाने हेतु प्रभावी ढंग से मामला उठाने पर जोर डाला गया। ज़िला प्रधान के सी गौतम से प्राप्त जानकारी के अनुसार महालेखाकार कार्यालय में 9 दिसम्बर, 2024 तक पेंशन संशोधन के दिसम्बर, 2023 तक प्राप्त कुल मामलों में से अब केवल 175 केसों का निपटारा शेष है, जबकि 2024 में प्राप्त मामलों में से 10221 केस निपटाए जाने वाकी हैं।
ज़िला पदाधिकारियों ने सत्र 2025-27 के चुनावों को देखते हुए खण्ड इकाईयों से व्यापक सदस्यता कार्यक्रम चलाए जाने का आह्वान किया ताकि खण्ड चुनाव से पहले खण्ड़ के सभी सदस्यों से संपर्क स्थापित किया जा सके ।
प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने बैठक में 17 दिसम्बर को हमीरपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पेंशनर दिवस समारोह के प्रबन्धों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई व पदाधिकारियों से पूर्व की तरह सहयोग की अपील करते हुए प्रबन्धों के लिए कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने ज़िला के पेंशनरों से समारोह को सफल बनाने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने पेंशनरों की लम्बित मांगों के सम्बन्ध में वताया गया कि अगर सरकार पेंशनरों की लम्बित आर्थिक मांगें 17 दिसम्बर तक पूरी नहीं करती तो 17 दिसम्बर को संघ की प्रदेश इकाई की आम बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा करके आगामी कार्रवाई वारे सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार आगामी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी ।
बैठक में पेंशनर साथियों के असामायिक निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री साली ग्राम ठाकुर, वलदेव दास शर्मा, दीप चन्द शर्मा, राम चन्द कटोच, प्रेम चन्द शर्मा, हेमराज शर्मा, संतोष कुमार कटोच, रोशन लाल पटियाल, सन्तोष कटोच, वनारसी दास पटियाल, अनिरुद्ध डोगरा, कर्म चन्द कानगो, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, जगदीश शर्मा सासन, रमेश चन्द शर्मा, विजय कुमारी, शशि वाला, वलदेव सिंह ठाकुर, मदन लाल, लेख राम कौशल, हरनाम सिंह, राज कुमार पटियाल, रामभज वाधाव, तोता राम जंजुआ, हरिश शर्मा, धर्म सिंह चौहान, पृथ्वी चन्द, दलीप चन्द, कृष्ण दत्त, ख्यालीराम, प्रीतम चन्द, अजीत कुमार, कर्म चन्द रांगडा, अशोक शर्मा सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।
