कॉंग्रेस सरकार का दो वर्ष के जश्न, जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्यक्रम : कम्युनिस्ट पार्टी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रदेश कॉंग्रेस सरकार द्वारा 11 दिसंबर 2024 को दो वर्ष के जश्न कार्यक्रम को प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्यक्रम क़रार दिया है l

 

प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार ने अनावश्यक रूप से संसदीय सचिवों के पद सृजित करके अपने चहेते मित्रों को मंत्री पद से नवाजा, रिटायर्ड अफसरों को दोबारा महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति किया इससे प्रदेश के ख़ज़ाने पर बोझ प़डा है l

 

प्रदेश पर पहले ही 80 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हो चुका है परंतु सरकार करोड़ों रुपये अनावश्यक रूप से लुटा रही है l प्रदेश में कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन लागू करने के वायदे के साथ आयी थी परंतु बिजली बोर्ड और अन्य निगमों के कर्मचारियों को अभी तक पुरानी पेंशन नहीं दी गई है l

 

प्रदेश सरकार स्कूल कालेजों में पीरियड के आधार पर भर्ती करने की घोषणा कर चुकी है जबकी वायदा पांच लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने का वायदा था l पिछली भाजपा सरकार की तर्ज पर ही अस्थाई नौकरी जैसे मल्टी टास्क वर्कर्स, वनमित्र आदि के माध्यम से ही भर्ती की जा रही है जो कि जनता के साथ धोखा है l

 

प्रदेश में मंहगाई को कम करने की बजाय डिपो में दाल और तेल के दाम बढ़ा रही है l प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी समझ के कारण, प्रदेश में भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के 4 लाख से ज्यादा मजदूरों के लाभ जारी नहीं किए जा रहे हैं इसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी मित्र मंडली जिम्मेदार है l प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार ने भी केंद्र की भाजपा सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए बिजली बोर्ड के निजीकरण की मुहिम तेज कर दी है और केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक बिजली बोर्ड में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं इससे बिजली बोर्ड के निजीकरण का रास्ता साफ हो जाएगा और निजी कंपनियों को बिजली के दाम तय करने का अधिकार होगा और मनमर्जी के दाम तय किए जाएंगे जिससे जनता पर बुरा असर पड़ेगा l भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी का मानना है कि कॉंग्रेस सरकार को जश्न मनाने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए कि अगर उसे भी भाजपा के ही नक्शे कदम पर चलना है और जनविरोधी नीतियों को ही लागू करना है तो जनता के प्रदेश व्यापी आंदोलन का सामना करना होगा l