नीलम डढवाल एवं  संजीव डढवाल को “सिल्वर जुबली” की बधाई: भारत ख़बर 

बधाई/शुभकामनाएं :-   भारत ख़बर के समस्त परिवार की तरफ से नीलम डढवाल एवं  संजीव डढवाल को “सिल्वर जुबली” की  बहुत-बहुत बधाई एंव शुभकामनाएं

ओ३म नमः श्री रामलाल प्रभु जी परब्रह्मणे नमः ॥

ॐ नमः श्री गणेशाय ।। वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरूमे देव सर्व कार्येष कार्येषु सर्वदा।।

विवाह की चांदी जैसी खूबसूरत खुशियाँ को प्यार से मनाना, सच्चाई, सांझेदारी, चिन्ता को छोड़कर जीना ही जिंदगी है। परमपिता परमात्मा एवं माता-पिता

 

ईश्वरी देवी एवं हुकम सिंह डढवाल की असीम कृपा से आपको अपनी सुपुत्रवधु एवं सुपुत्र नीलम डढवाल एवं  संजीव डढवाल की 25 वर्ष पूर्ण होने पर “सिल्वर जुबली” की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

समस्त डढवाल परिवार शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस, हमीरपुर (हि. प्र.)