स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा मनाया गया मानव अधिकार दिवस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय में एन एस एस यूनिट द्वारा मानव अधिकार दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले एन एस एस यूनिट द्वारा गैस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर मनु शर्मा(असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ डिपार्टमेंट ,कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर) ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

मुख्य वक्ता ने प्रशिक्षु अध्यापकों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया। मानव अधिकार वे मूल अधिकार है जो हर व्यक्ति को उसकी मानवता के कारण प्राप्त होते हैं ।मानव अधिकार हमें अपने जीवन को गरिमा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।

 

हमें अपने मानव अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और हमें मानव अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। साथ ही इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग और रैली निकाली गई। जिसमें एन एस एस स्वयंसेवियों ने टकोता गांव में जाकर लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया।