राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, में करवाया गया गेस्ट लेक्चर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य पर एक गेस्ट लैक्चर का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एसिसटेंट प्रोफेसर डाÛ विरेन्द्र शर्मा जी रहे जो कि सरकारी महाविद्यालय, घंढांलवीं, जिला बिलासपुर में कार्यरत हैं।

कायेक्रम का समन्वयन श्रीमति मनदीप कौर ने किया तथा कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने अतिथि का आभार और स्वागत किया। डाÛ विरेन्द्र शर्मा जी ने मानव अधिकारों के महत्व और उनके संरक्षण के तरीकों पर चर्चा की। उन्होने बताया कि मानव अधिकार दिवस प्रत्येक बर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है।

 

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव अधिकार की सार्वभौमिक घोषणा 1948 में की गई थी। इस दिवस को मनाने के उदेश्य हैं: मानव अधिकारों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मानव अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठना, मानव अधिकारों के संरक्षण और प्रचार के लिए हम, सेमिनार, कार्यशालाएं, चर्चा, वाद-विवाद तथा सोशल मीडिया आदि का सहारा ले सकते हैं।

 

इस वर्ष मानव अधिकार दिवस का विषय है: “हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी इस समय“ यह विष्य मानव अधिकारों मे महत्व पर बल देता है और लोगों को इन अधिकारों की रक्षा और प्रचार के लिए कार्यवाई करने के लिए प्रेरित करता है। व्याख्यान के अन्त में डाÛ मनोज कुमार जी ने श्री विरेन्द्र शर्मा जी को उनको मुल्यवान समय व जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।

कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज राजेश्वरी शिक्षा सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री कुलबीर सिंह ठाकुर, बीÛ एÛ, बीÛ एडÛ तथा डीÛ एलÛ एडÛ के सभी छात्र व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।