





हमीरपुर/टोणी-देवी। :- विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि ई-केवाईसी से छूटे उपमंडल के उपभोक्ताओं की विद्युत मीटर संख्या को उनके आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया दोबारा आरंभ की गई है। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और पुराना बिजली बिल जरूरी है।
सहायक अभियंता ने कहा कि जो उपभोक्ता अपनी ई-केवाईसी यानि विद्युत मीटर संख्या को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवा पाए हैं, वे इसे 20 दिसंबर तक करवा दें। अन्यथा, वे बिजली की खपत पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।


Post Views: 207
























































Total Users : 111601
Total views : 168225