स्टेनो टाइपिस्ट के स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 के एक पद हेतु लिए गए स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।

 

आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस पद के लिए 4 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 दिसंबर को होगी। उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।