





शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षा कल्याण संघ ने आज शिक्षकों की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी काले रिबन लगाकर के अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा आज यहां जारी एक बयान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास ने कहा है।

कि जब तक शिक्षकों की जायज माँगे जिसमें कैरियर एडवांसमेंट स्कीम एरियर का भुगतान शिक्षकों को आवासीय भवन , नया फ़र्नीचर कंप्यूटर का आवंटन प्राध्यापकों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हो जाती हैं तब तक इस तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।


उन्होंने आगे कहा है कि शीघ्र ही इन सभी मसलों को लेकर के संग प्रदेश सरकार राज्यपाल को अवगत करवाएगा और सरकार से उम्मीद है कि वह शीघ्र ही लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करेंगे।



Post Views: 206






















































Total Users : 111601
Total views : 168225