![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-18.25.28_190f1ed5.jpg)
हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- भूतपूर्व सैनिक भारत सरकार से आग्रह कर रहा हूं की जो इस समय बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं उनको बचाने के लिए भारत सरकार आगे आए . मैं भारत सरकार से अपील करता हूं की हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में बे मौत मारे जा रहे हैं मैं 1971 की याद दिला रहा हूं ॥
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-18.25.10_b981175c.jpg)
कि भारतीय सेवा मुफ्ती बहिनी बनकर कर बांग्लादेश गई थी और बांग्लादेश के हिंदू मुस्लिम भाइयों को बचाकर आजाद किया था इस ऑपरेशन में भारत के 4000 के करीब जवान शहीद हुए थे और 12000 के करीब युद्ध में जख्मी हुए थे तभी बांग्लादेश आजाद हो पाया था लेकिन वहां के मुस्लिम लोग आज हिंदुओं के ऊपर हिंदुओं की बेटियां बच्चों के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं ।
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250104-WA0006.jpg)
उनको मौत के घाट उतारा जा रहा हैù तो हम भारत के हिंदुओं का यह दायित्व बन जाता है कि उनके प्रति वेज उठाएं और उनकी रक्षा के लिए बांग्लादेश जाकर उनकी रक्षा की जाए मैं अपील करता हूं की बांग्लादेश को दो हिस्सों में बांटा जाए एक में मुस्लिम लोग रहे और दूसरे में हिंदुओं को बसाया जाए तभी हमारे हिंदू लोग भाई वहां पर सुरक्षित रह सकते हैं और अपने बीवी बच्चों का पालन पोषण शांतिपूर्वक कर सकते हैं धन्यवाद
![](https://bharatkhabarr.com/wp-content/uploads/2025/01/Gold-and-Red-Modern-Happy-New-Year-Instagram-Post_20250108_133200_0000.png)