घनाल, दोसड़का, मट्टनसिद्ध, दुगनेड़ी में 15 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 15 दिसंबर को मट्टनसिद्ध के फीडर के अंतर्गत दोसड़का के ट्रांसफार्मर की अपग्रेडेशन के कार्य के चलते गांव मट्टनसिद्ध, पंजाली, बाईपास, दोसड़का, पुलिस लाइन, बारल, दुगनेड़ी, लाहड़, जसौर, हथली खड्ड, घनाल, प्रताप गली और साथ लगते गांवों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

 

सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते दोसड़का पीएनबी के आसपास तथा लालहड़ी के कुछ क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।