शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा E C की मीटिंग आयोजित की गई। इस E C की मीटिंग में छात्र संगठन एस एफ आई के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन में एस एफ आई के द्वारा अनेक छात्र मुद्दों को ईसी के प्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया ।
एच पी यू में छात्र संगठन एस एफ आई ने E C के प्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
एस एफ आई के द्वारा EC के प्रतिनिधियों को ज्ञापन सोपा गया। जापान में एस एफ आई ने छात्र मांगों को EC के प्रतिनिधियों के समक्ष रखा और धरना प्रदर्शन किया।
एच पी यू में एस एफ आई का हल्ला बोल
इसमें एस एफ आई ने नई शिक्षा नीति की वापसी की मांग की गई एस एफ आई ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है लगातार आपको बेचने का काम सरकारों के द्वारा किया जा रहा है अतः नई शिक्षा नीति को जल्द से जल्द वापस किया जाए ।
एस एफ आई के द्वारा प्रोफेसर दो सिकंदर कुमार के कार्यकाल में हुई फर्जी प्रोफेसर भर्ती की न्यायिक जांच को लेकर ज्ञापन सोपा गया। एस एफ आई ने कहा कि इस प्रोफेसर भर्ती पर एसएफआई के द्वारा आरटीआई लगाई जाती है जिस आरटीआई के माध्यम से जानकारी सामने आती है कि भर्ती किए गए प्रोफेसर में से 70% प्रोफेसर फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्त किए गए हैं एस एफ आई ने मांग की प्रोफेसर भर्ती की न्यायिक जांच की जाए ।
एस एफ आई का कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को बने हुए 55 वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक सभी छात्रों को यह प्रशासन हॉस्टल की सुविधा नहीं दे पाया है। अभी तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय केवल 10 से 15 प्रतिशत छात्रों को ही हॉस्टल दे पाया है एस एफ आई ने मांग की कि सभी छात्रों को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए ।
एस एफ आई में मांग की कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी की स्थाई भर्ती की जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा 2019 के अंदर गैर शिक्षक कर्मचारी की भर्ती को लेकर आवेदन पत्र मांगे गए थे लेकिन भर्ती नहीं करवाई गई इसके बाद 2021 के अंदर पुन भर्ती के लिए आवेदन मांगे किंतु उसके बाद भी और भर्ती नहीं करवाई गई वह भर्ती अभी तक नहीं हो पाई एस एफ आई ने जब इस पर आरटीआई डाली तो उसे यह सामने आया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा लगभग चार करोड़ के आसपास पैसा छात्रों से इकट्ठा किया गया किंतु उन्हें रोजगार नहीं दिया गया । एस एफ आई ने मांग की कि 2019 से खाली पड़े गैर शिक्षक कर्मचारी के पदों को जल्द से जल्द भर जाए ।
एस एफ आई ने मांग की 2014 से जिन छात्रों के अधिकारों को प्रदेश सरकार के द्वारा छीन लिया गया उन छात्र संग चुनाव को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ।
एस एफ आई इसके साथ साथ मांग की कि जिन 6 छात्रों का अवैध निष्कासन किया गया है वह पूर्ण रूप से अवैध तरीके से निष्कासन किया गया है उसे निष्कासन को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों के ऊपर जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लिया गया मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एस एफ आई सभी छात्रों को लाभबंद करके प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार स्वयं विश्विद्यालय प्रशासन होगा ।