
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट जो की मां पीतांबरा युवक मंडल मटन और डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के द्वारा आयोजित करवाया गया। इसका समापन आज हुआ। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया।

नाल्टी टीम रही विजेता टीम को 8100 का पुरस्कार

फाइनल मुकाबला नाल्टी और कोट की टीमों के बीच रहा जिसमें नाल्टी की टीम ने कोट की टीम को 50 रनों से हरा दिया। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
फाइनल मैच में रजत ने बनाए शानदार 50 रन
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को इनाम दिए और सभी युवाओं से अपील की के वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और हर युवा कम से कम अपने क्षेत्र के दो युवाओं को नशे के बारे में जागरूक करें ताकि हम एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
Post Views: 186
