





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- खेल महाकुंभ भाग 3 में 24 दिसम्बर तक पंजीकरण करवा सकेंगे खिलाड़ी
सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 में पंजीकरण करवाने के लिए युवाओं के आग्रह पर पंजीकरण तिथि 24 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने बताया कि खेल महाकुंभ भाग 3 में ऑनलाइन लिंक
https://saansadkhelmahakumbh.com/sansad-khel-mahakumbh-registration/ के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा रहा है।


अब तक सैकड़ो खिलाड़ी अपनी टीमें खेल महाकुंभ में पंजीकृत करवा चुके हैं। खेल महाकुंभ भाग 3 प्रथम चरण में युवाओं के लिए क्रिकेट,कबड्डी एवं वॉलीबॉल के मुकाबले करवाए जाएंगे।



खेल महाकुंभ भाग 3 विजेताओं के लिए 21 लख रुपए तक के इनाम वितरित किए जाएंगे। खेल महाकुंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पांचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जी की अनूठी पहल है।
Post Views: 159






















































Total Users : 111601
Total views : 168225