खेल महाकुंभ पंजीकरण की तिथि अब 15 दिसंबर से बढ़ाकर अब 24 दिसंबर तक हुई – कपिल शमा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  खेल महाकुंभ भाग 3 में 24 दिसम्बर तक पंजीकरण करवा सकेंगे खिलाड़ी
सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 में पंजीकरण करवाने के लिए युवाओं के आग्रह पर पंजीकरण तिथि 24 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने बताया कि खेल महाकुंभ भाग 3 में ऑनलाइन लिंक

 

https://saansadkhelmahakumbh.com/sansad-khel-mahakumbh-registration/ के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा रहा है।

अब तक सैकड़ो खिलाड़ी अपनी टीमें खेल महाकुंभ में पंजीकृत करवा चुके हैं। खेल महाकुंभ भाग 3 प्रथम चरण में युवाओं के लिए क्रिकेट,कबड्डी एवं वॉलीबॉल के मुकाबले करवाए जाएंगे।

 

खेल महाकुंभ भाग 3 विजेताओं के लिए 21 लख रुपए तक के इनाम वितरित किए जाएंगे। खेल महाकुंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पांचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जी की अनूठी पहल है।